Advertisement

Advertisement

ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के शिविर जारी



श्रीगंगानगर।(सतवीर सिंह मेहरा) मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को जोड़ने के लिए जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन 15 फरवरी, 2023 से जारी हैं।
जिला परिषद के सीईओ मुहम्मद जुनैद ने बताया कि चिन्हित वंचित परिवारों की सूची ग्राम पंचायत को उपलब्ध करवाने के बाद शिविर के दो दिन पूर्व ग्राम सभा बुलाकर स्टाफ के मौजूदगी में वंचित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें योजना से जोड़ा जायेगा। मंदिर, गुरूद्वारों एवं अन्य स्थानों पर शिविर की मुनादी करवायी जायेगी। यदि कोई परिवार आर्थिक रूप से पंजीयन करवाने में सक्षम न हो तो भामाशाहों को ऐसे परिवारों के पंजीयन करवाने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि शिविर के वंचित परिवारों को योजना से जोड़ते हुए चिरंजीवी पंचायत घोषित करना सुनिश्चित किया जाए। संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, एनएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, कनिष्ठ सहायक और कृषि पर्यवेक्षक भी शिविर के दौरान मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 21 फरवरी 2023 को गंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत साहूवाला, गणेशगढ़, 2 एमएल, महियांवाली, सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुडली, मानकसर, रघुनाथपुरा, रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भादवांवाला, ठाकरी, 11 टीके, पदमपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 35 बीबी, 27 जीजी, श्रीकरणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 2 एफसी मुकन, 61 एफ, सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चक तख्तहजारा बावरियान, गदरखेड़ा, श्रीविजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 4 जेएसडी बुगिया, गोमावाली, अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 30 एपीडी, 4 केएसएम, घड़साना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 17 केएनडी, 17 एमडी में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
इसी क्रम 22 फरवरी 2023 को गंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 12 एलएनपी, शिवपुर फतूही, 8 एचएच, 4 एलएल, सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 17 एसटीबी (पालीवाला), 2 ऐपी, 6 डीडब्ल्यूएम, रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ठण्डी, झोटावाली, भोमपुरा, पदमपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 39 आरबी, 4 बीबी, श्रीकरणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 52 जीजी, 43 जीजी खरलां, सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बनवाली, नारायाणगढ़, श्रीविजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 6 एपीडी, 1 एमएसडी, अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 54 जीबी, 59 जीबी, घड़साना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 19 जीडी, 2 जीडी-बी में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement