Advertisement

Advertisement

15 मार्च तक जारी किए जाएंगे आवेदनों के मांग पत्र

 15 मार्च तक जारी किए जाएंगे आवेदनों के मांग पत्र

श्रीगंगानगर,। विद्युत विभाग की ओर से 15 मार्च 2023 तक आवेदनों के मांग पत्र जारी किए जाएंगे। जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) श्री एल.एस. मान ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट घोषणा में कृषि कनेक्शन जारी किए जाने के लक्ष्य के क्रम में निगम प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय की अनुपालना में वर्ष 2023-24 में श्रीगंगानगर जिले में सामान्य श्रेणी के (दिनांक 1 जनवरी 2016 से लेकर 31 दिसम्बर 2018) तक पंजीकृत कुल 4359 आवेदनों एवं सामान्य श्रेणी के अधिभावी प्राथमिकता वाले आवेदनों के मांग पत्र 15 मार्च 2023 तक जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तुरन्त प्राथमिकता वाले (बून्द-बून्द/फव्वारा/डिग्गी योजना, अनुसूचित जाति) सभी पंजीकृत 3261 आवेदनों का निस्तारण भी शीघ्रतापूर्ण किया जाएगा। उपरोक्त के अतिरिक्त 31 दिसम्बर 2022 तक कटे हुए कनेक्शनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही एमनेस्टी स्कीम के तहत कृषि एवं अन्य सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल की राशि बिना ब्याज/पेनेल्टी के जमा करवाने पर सम्पूर्ण पेनेल्टी/ब्याज राशि माफ की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement