एमनेस्टी योजनान्तर्गत बकाया कर जमा करवाने पर पेनल्टी एवं ब्याज में शत-प्रतिशत छूट
हनुमानगढ़,। जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि भार वाहनों के अग्रिम कर 15 मार्च 2023 तक जमा करवाए जा सकते है । जिला परिवहन कार्यालय कर संग्रहण के लिए धुलन्डी को छोड़कर पूरे मार्च में अवकाश के दिनों में खुला रहेगा। गत वर्ष के बकाया कर की वसूली के लिए तीन उड़नदस्तों का गठन किया गया है, जो 24 घन्टे कार्यरत रहकर बकाया कर के वाहनों को मौके पर ही जब्त करेगें ताकि बकाया कर की वसूली की जा सके । राज्य सरकार द्वारा बकाया कर के लिए एमनेस्टी स्कीम लाई गई हैं, जिसमें बकाया कर जमा करवाने पर पेनल्टी एवं ब्याज में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त ई- रवन्ना चालानों में भी 95 प्रतिशत तक की छूट की घोषणा की गई है और ट्रेक्टर के समस्त ई- रवन्ना चालान 7500 रूपये एक मुश्त में प्रशमित करवाये जा सकते है।
----------
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे