श्रीगंगानगर। कृषि तकनीकी संदर्भ ज्ञान केंद्र (आत्मा) श्रीगंगानगर के सभागार में कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन गुरूवार को किया गया। इसमें डॉक्टर विनोद सिंह गौतम उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) श्रीगंगानगर द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न कृषक हित के लाभकारी योजनाओं को विस्तार से बताया तथा कार्यालय संयुक्त निदेशक (उद्यान) श्री प्रदीप शर्मा द्वारा उद्यान की योजनाओं के बारे में बताया गया। इस
आयोजित कार्यक्रम में पशु विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ राजकुमार बेरवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ बलराम गोदारा (पूर्व कृषि वैज्ञानिक) एवं सेवानिवृत्त डॉक्टर ओपी वेश श्री लोकेश कुमार मीणा, डॉ आर के शर्मा, श्री सुरेश भादू उप परियोजना निदेशक आत्मा श्री पूर्ण राम पार्क, श्री संतोष कुमार, श्री मदन लाल जोशी, सेवानिवृत्त सहायक निदेशक कृषि, सभागार में गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ के प्रभारी अधिकारी डॉ राजकुमार बेरवाल ने सभी प्रगतिशील कृषक बंधुओं से नवीनतम एवं आधुनिक कृषि अपनाने एवं पशु विज्ञान से संबंधित नवीनतम जानकारियां दी और जिले के लगभग 62 कृषकों ने भाग लिया तथा कृषक पुरस्कार समारोह में वर्ष 2022-23 के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय चयनित कृषकों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। जिन्होंने जैविक नवाचार उद्यानिकी कृषि एवं पशुपालन अपनाकर उत्कृष्ट कार्य किया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे