श्रीगंगानगर।(सतवीर सिंह) जिला प्रमुख कुलदीप इन्दौरा ने राजकीय जिला चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया और अस्पताल के वार्डों का जायजा लिया। साथ ही राजस्थान सरकार की चिरंजीवी योजना के बारे में लाभान्वितों से बातचीत कर मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पीएमओ को चिकित्सालय में उत्तम व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस दौरान पीएमओ डॉ. केशव कामरा, उपनियंत्रक डॉ. राज कुमार, डॉ. राषिक, डॉ. नरेंद्र शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर श्याम गोस्वामी, अनूपगढ़ नगरपालिका की पूर्व चेयरमैन सीमा इन्दौरा सहित अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे