समेजा कोठी।थाना क्षेत्र में आज शाम करीब चार बजे मोटर साइकिल व वैन जो किरयाना सामान से भरी थी का एक्सीडेंट हो गया।एक्सीडेंट 6 एलपीएम से थोड़ी दूर सड़क पर हुआ।हादसे में बाइक सवार की समेजा सरकारी अस्पताल पहुंचने के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक उत्तम राज पुत्र देवाराम नायक 2 एन जेड पी डी का निवासी था। मृतक की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है जो अविवाहित था।परिजनों ने बताया की उत्तम राज सलेमपुर से सवारी लेने जा रहा था की अचानक वैन चालक(आरजे 19यूवी 3285) ने सामने से मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिससे मौके पर घायल हो गया और दम तोड दिया।जानकारी में सामने आया है कि वैन चालक मौके से भागा नहीं वह घायल के साथ ही अस्पताल आया था लेकिन जब पता चला की घायल ने दम तोड दिया है तो मौका पाकर वहा से वैन चालक चला गया।
शव को समेजा कोठी अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया है।सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे