मुख्यमंत्री सार्वजनिक सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार के आवेदन जल्द तैयार कर भिजवाएं अधिकारी

श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2023- 24 की अनुपालना में प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रदेश की नीतियों एवं कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में किए गए नवाचारों एवं अर्जित उपलब्धियों के प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री सार्वजनिक सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार (C M EXCELS) अवार्ड लांच किया गया है। यह अवार्ड प्रतिवर्ष सिविल सेवा दिवस 21 अप्रैल को दिया जाएगा। पुरस्कार के संबंध में आवेदन भिजवाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।


जिला कलक्टर ने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं, नवाचारों और गुड गवर्नेंस में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने अच्छा काम किया है। इसलिए जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभागों द्वारा किए गए कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी आवेदन में अवश्य देवें। जल्द से जल्द आवेदन तैयार कर 22 मार्च तक भिजवाने के निर्देश देते हुए उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे।

इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ  मोहम्मद जुनेद, प्रतीक जुईकर, रीना छिंपा,  मुकेश बारेठ, लोक सेवाएं विभाग के सहायक निदेशक  ऋषभ जैन, डॉ. जीआर मटोरिया, धीरज चावला, विजय कुमार, एलएस मान,  नरेश बारोठिया, डॉ. मुकेश मेहता,  प्रीती बाला गर्ग,  राकेश सोनी,  अरविंदर सिंह सहित अन्य मौजूद रहेI

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ