Advertisement

Advertisement

अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 18 पी बनी चिरंजीवी ग्राम पंचायत

 

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद जुनैद, और अनूपगढ़ उपखण्ड अधिकारी  प्रियंका तलानिया के निर्देशों की पालना में शनिवार को अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 18 पी में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वंचित परिवारों को योजना से जोड़ते हुए ग्राम पंचायत को चिरंजीवी घोषित किया गया।

  तलानिया ने बताया कि ग्राम पंचायत 18 पी की जनसंख्या 3317 है और परिवारों की संख्या 1260 है। इसमें से 780 परिवार एनएफएसए से लाभाविंत है। चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित 248 परिवारो में से 15 मृतक, 38 पलायन एवं 5 सरकारी कर्मचारी है। इसके अलावा शेष समस्त परिवारो का 850 .रुपये प्रति परिवार प्रिमियम का भुगतान करवाकर चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शत.प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया गया।
 उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान लघु एवं सीमांत किसानो का एसएमएफ अपडेट कर चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभाविंत किया गया। शिविर का सफल आयोजन करने हेतु एंव ग्रामीणो को चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलवाने के लिये समाजसेवी तरसेम सिह ने स्वंय के स्तर पर 10 परिवारो का प्रिमियम भुगतान चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा करवाया गया। वंचित परिवारों को योजना से जोड़ते हुए ग्राम पंचायत 18 पी को चिरजीवीं पंचायत घोषित किया गया। इस दौरान विकास अधिकारी  रविन्द्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी  अशोक कुमार यादव, सरपंच 18 पी  मनजीत कौर एंव ग्राम पंचायत स्तर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement