Advertisement

Advertisement

कोई भी युवा बड़ी उम्मीद लेकर बैंक पहुंचता है, उसकी मदद अवश्य करें : जिला कलक्टर

 जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित


कोई भी युवा बड़ी उम्मीद लेकर बैंक पहुंचता है, उसकी मदद अवश्य करें : जिला कलक्टर

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर  सौरव स्वामी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्ष्यों के अनुरूप आमजन तक पहुंचना चाहिए।
 जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभाहॉल में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में कुछ ही दिन शेष रहे हैं। ऐसे में बैंकर प्राप्त आवेदन पत्रों की स्वीकृति एवं वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए बैंक स्तर पर शिविर लगाकर लक्ष्यों से अधिक कार्य किया जा सकता है।
 जिला कलक्टर ने राजीविका के तहत बने समूहों को बैंकों से जोड़ने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की बैंकवार समीक्षा की, जिन बैंकों की प्रगति कमजोर थी, उन्हें और अधिक ध्यान देने पर बल दिया। जिला कलेक्टर ने कहा कि बैंकर्स को सकारात्मक सोच के साथ काम करना चाहिए, कोई भी युवा बड़ी उम्मीद लेकर बैंक पहुंचता है, हमें उसकी मदद अवश्य करनी चाहिए।
बैठक में आरबीआई जयपुर सहायक महाप्रबंधक अभिषेक दीक्षित, पंजाब नेशनल बैंक मण्डल कार्यालय के उप महाप्रबंधक राजिन्द्र मोहन शर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक विनोद कुमार चन्देल, डीडीएम नाबार्ड चन्द्रेश शर्मा, कृषि विभाग के उपनिदेशक जी.आर. मटोरिया, जिला उद्योग केन्द्र सहायक निदेशक दिव्या शर्मा, राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती दिपाली शर्मा, राजीविका के जिला प्रबंधक श्रीमती विजय लक्ष्मी व श्री चन्द्र शेखर व विभिन्न बैंको के जिला समन्वयक व अन्य सरकारी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement