Advertisement

Advertisement

ग्राम पंचायत 1एमएसडी बनी चिरंजीवी पंचायत


श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर  सौरभ स्वामी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  मुहम्मद जुनैद, उपखण्ड अधिकारी श्रीविजयनगर के निर्देशो की पालना में ग्राम पंचायत 1एमएसडी में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण ‘‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’’ शिविर का आयोजन किया गया। सरपंच  बिन्दिया चौधरी व ग्राम विकास अधिकारी  मंजू, कनिष्ठ सहायक  वेदप्रकाश व अन्य गठित टीम के द्वारा घर-घर जाकर लागों को योजना की जानकारी देकर निरन्तर प्रयासों से आज ग्राम पंचायत 1एमएसडी को चिरंजीवी घोषित किया गया।

 उपखण्ड अधिकारी  भारती फूलफकर ने बताया कि ग्राम पंचायत 1एमएसडी की कुल जनसंख्या 3674 और परिवारों की संख्या 568 है, जिसमें 367 परिवार एनएफएफए योजना में लाभान्वित है।
 चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित 201 परिवारों में से मृतक 18, पलायन 44 एवं 28 सरकारी कार्मिक है। शिविर के दौरान लघु एवं सीमान्त किसानों के जनआधार में दिनांक अपडेट करके चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी  भारती फूलफकर, विकास अधिकारी हेमसिंह व तहसीलदार  विवेक चौधरी के द्वारा सरपंच व समस्त स्टॉक का आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement