Advertisement

Advertisement

31 मार्च तक भार वाहनों का बकाया कर जमा नहीं करवाने पर होगी कार्यवाही, अब तक 147 वाहन जब्त

हनुमानगढ़। जिला परिवहन अधिकारी श्री संजीव चौधरी ने बताया कि भार वाहनों का वित्त वर्ष 2023-24 का बकाया कर कार्यालय में 24X7 अवधि में जमा किया जा रहा है। 31 मार्च को रात्रि 12.00 बजे तक कर जमा नहीं करवाने वाले वाहनों को उड़नदस्तों द्वारा जब्त किया जाकर 5000 रुपए लेकर कर की राशि के बराबर जुर्माना वसूला जाएगा। अब तक बकाया कर के 147 वाहनों को जब्त किया गया है। पूरे मार्च में शनिवार व रविवार सहित अवकाश के दिनों में कार्यालय भी खुला रहेगा। बकाया कर की वसूली के लिए तीन उड़नदस्तों का गठन किया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत रहकर बकाया कर के वाहनों को मौके पर ही जब्त करेंगे ताकि बकाया कर की वसूली की जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement