Advertisement

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खो.खो प्रतियोगिता आयोजित

श्रीगंगानगर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के क्रम में युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने 10 से 25 मार्च तक पेशेवर और साथ ही मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करके महिला अंतराष्ट्रीय दिवस-2023 का जश्न मनाने का प्रस्ताव रखा है। इसके तहत महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में सोमवार को महिलाओं के खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 प्रतियोगिता में स्टेडियम व साहूवाला की टीम के बीच खेल मुकाबला हुआ, जिसमें स्टेडियम की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। सभी विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को पदक व खेल किट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार सहायक निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग रहे, जिन्होंने महिला खिलाड़ियों को बढ़-चढ़कर खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

 जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र कुमार बिश्नोई ने खिलाड़ियों को प्रदेश व देश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में श्रीगंगानगर जिला खो-खो संघ के सचिव सुमित्रा वर्मा, जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारी राजाराम ढाका, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता पैरा एथलीट निशा लिंबा व शीशपाल लिंबाए खो-खो प्रशिक्षक सुरेंद्र सिंह, एथलेटिक्स प्रशिक्षक रोहित गुप्ता, जूडो प्रशिक्षक जगदीप सिंह, हैंडबॉल प्रशिक्षक सुदेश, कुश्ती प्रशिक्षक सुमन शारीरिक शिक्षक हुकमा राम तथा अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement