Advertisement

Advertisement

जिले के 35 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलम्बित, 01 निरस्त व 08 से एनडीपीएस औषधियों की अनुमति वापिस

 जिले के 35 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलम्बित, 01 निरस्त व 08 से एनडीपीएस औषधियों की अनुमति वापिस


हनुमानगढ़,। लाइसेंसिंग ऑथोरिटी एवं सहायक औषधि नियंत्रक श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि जिले में 35 मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण दौरान पाई गई अनियमितताओं पर उनके ड्रग लाइसेंस निलम्बित किये गये है। खुदरा लाइसेंसी फर्मों के फार्मासिस्टों श्री पंकज चोपड़ा संख्या 41358, कमलेश कुमार संख्या 18439, कुलदीप सिंह संख्या 58637, संजय मील संख्या 49933, अमर सिंह संख्या 3179, अजमीत सिंह संख्या 20422, अजीत सिंह संख्या 18657, हर्ष कुमार संख्या 34304 विनोद कुमार संख्या 24066, हरपाल सिंह संख्या 45182, रामस्वरूप संख्या 59964, दीपक संख्या 37387, कान्ता संख्या 30058, शाह मंजूर संख्या 64770, विनोद कुमार संख्या 30680, गिरधारी लाल संख्या 10301, लालचंद वर्मा संख्या 47568 के विरूद्ध कार्यवाही हेतु राजस्थान फार्मेसी काउसिंल को भी प्रकरण अग्रेषित किये गये है। लाइसेंस निलंबित करण अवधि 10 अप्रैल से शुरू होगी ।

श्री उप्पल ने बताया कि टिब्बी स्थित रोहित मेडिकोज, टिब्बी के गांव रामपुरा उर्फ रामसरा स्थित आरव मेडिकल स्टोर, नोहर के गांव जबरासर स्थित न्यू सहारण मेडिकल स्टोर, नोहर के सिंधी बाजार स्थित श्री धनवंतरी मेडिकोज, पीलीबंगा के गावं लखासर स्थित मीत सतगुरू मेडकल स्टोर, पीलीबंगा के गांव प्रेमपुरा स्थित गोदारा मेडिकल स्टोर, पीलीबंगा के पुरानी धानमण्डी स्थित पंजाब मेडिकल स्टोर के लाइसेंस 3 दिवस से लेकर 20 दिवस तक के लिए निलंबित एवं 01,02 और 12 एनडीपीएस शेड्यूल/एच1 औषधियों की अनुमति वापस ली गई है ।

लाइसेंस 3 दिवस से लेकर 10 दिवस की अवधि तक निलंबित

श्री उप्पल ने बताया कि टिब्बी के गांव मसीतांवाली हैड स्थित गुरूनानक मेडिकल स्टोर, टिब्बी के गांव सिलवाला खुर्द स्थित न्यू अग्रोइया मेडिकल स्टोर, टिब्बी के गांव मेहरवाला स्थित औलख मेडिकोज, टिब्बी के तलवाड़ा झील स्थित हैप्पी मेडिकोज, नोहर के गांव गोरखाना स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर, नोहर के गोगामेडी स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, नोहर के सारण भवन स्थित सहारण मेडिकल स्टोर, नोहर के अनामिका मेडिकल प्वाइंट, नोहर के सेक्टर नंबर 5 स्थित शांति मेडिकल स्टोर, पीलीबंगा के जाखड़ावाली स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर, पीलीबंगा के गांव लखासर स्थित श्री कृष्ण मेडिकोज, भादरा के रेलवे रोड़ स्थित सुरेश मेडिकल एजेंसी, भादरा के नजदीक विवेकानंद हॉस्पिटल स्थित वशिष्ठ मेडिसिन, भादरा के गांव अनूपशहर स्थित किसान मेडिकल हॉल, संगरिया के गांव रासूवाला जोशी मेडिकल स्टोर, संगरिया के भगतपुरा रोड स्थित भाटी ड्रग हाउस, संगरिया के नजदीक राजकीय अस्पताल स्थित हिंद मेडिकल स्टोर, हनुमानगढ़ के गांव धोलीपाल स्थित दशमेश मेडिकोज, जंक्शन के नजदीक चण्डीगढ़ हॉस्पीटल स्थित फर्म मैसर्स आईकॉनिक वेट एनिमल हैल्थ प्रा०लि० , जंक्शन स्थित बॉम्बे फार्मा, हनुमानगढ़ के गांव नौरंगदेसर स्थित राज मेडिकल हॉल, टाउन के राजकीय अस्पताल के सामने स्थित गोदारा मेडिकल स्टोर, टाउन के जनरल मार्केट में स्थित रोझ मेडिकोज, जंक्शन के सूरतगढ़ रोड पर स्थित न्यू गर्ग मेडिकोज, रावतसर के नजदीक नेहरू बाल वाटिका स्थित खेत्रपाल मेडिकल स्टोर, रावतसर के गांव चाइयां स्थित रिद्धी-सिद्धी मेडिकल स्टोर, रावतसर के गांव हरदासवाली स्थित भावना मेडिकल स्टोर, पल्लू स्थित श्री जगदम्बा मेडिकल स्टोर के लाइसेंस 3 दिवस से लेकर 10 दिवस की अवधि तक के लिए निलंबित किए गए है । इसके अतिरिक्त हनुमानगढ़ टाउन के टाउन जंक्शन रोड पर स्थित धनश्री मेडिकोज फर्म का पुष्टि अनुज्ञा पत्र तुरंत प्रभाव से निरस्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement