Advertisement

Advertisement

पंचायत समिति स्तर पर नंदीशाला संचालन हेतु अनुबंध पत्र सौंपे

श्रीगंगानगर,। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत जिले की प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर नंदी शाला की स्थापना की जानी है।

 पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामवीर शर्मा ने बताया कि इस कार्य हेतु जिले की सात पंचायत समिति श्रीगंगानगर, पदमपुर, रायसिंहनगर, सूरतगढ़, अनूपगढ़, सादुलशहर और घडसाना पंचायत समितियों के लिए 6 फरवरी 2023 तक निविदाएं आमंत्रित की गई थी। प्राप्त निविदाओं के आधार पर 27 फरवरी को जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में जिला गोपालन समिति एवं जिला उपायन समिति की बैठक में श्रीगंगानगर पंचायत समिति के लिए जयको लंगर सेवा समिति, पदमपुर पंचायत समिति में श्री राम श्याम वैद्य शिव चंद्र जोशी गो सेवा समिति फकीरवाली, अनूपगढ़ पंचायत समिति में श्री कृष्णा कल्याण भूमि गौशाला समिति 11 पी पतरोडा का चयन पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला संचालन हेतु किया गया।
 उन्होंने बताया कि बुधवार को जिला कलक्टर श्री स्वामी और संबंधित संस्थाओं के अध्यक्ष के मध्य अनुबंध पत्र हस्ताक्षरित किया गया। इसके पश्चात संबंधित संस्था द्वारा करवाए जाने वाले 1.57 करोड़ रुपए के नवीन निर्माण कार्यों के तकमीने व नक्शे आदि प्रस्तुत किए जाएंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि इनके आधार पर 90 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा तीन किस्तों में दी जाएगी। शेष 10 प्रतिशत राशि पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला संचालन समिति द्वारा वहन की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement