Advertisement

Advertisement

घड़साना पंचायत समिति की दो जीडी-बी बनी चिरंजीवी ग्राम पंचायत

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद तथा उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अमिता बिश्नोई के निर्देशों की पालना में बुधवार को पंचायत समिति घड़साना की ग्राम पंचायत 2 जीडी-बी में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शिविर का आयोजन किया गया।

 श्रीमती बिश्नोई ने बताया कि सरपंच श्री राजेन्द्र कुमार व ग्राम विकास अधिकारी श्री राजकुमार के लगातार प्रयासों से आज ग्राम पंचायत 2 जीडी-बी को चिरंजीवी पंचायत घोषित किया गया। ग्राम पंचायत 2 जीडी-बी में परिवारों की संख्या 1407 है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना् से वंचित 287 परिवारों में से 20 मृतक, 110 पलायन एवं 10 आरजीएचएस में पंजीकृत सरकारी कार्मिक हैं। उन्होंने बताया कि शेष परिवारों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित किया गया।

 इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अमिता बिश्नोई, विकास अधिकारी श्री शिव भगवान रेगर, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्री मुकेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी श्री मदनलाल सेवटा द्वारा सरपंच व समस्त पंचायत स्टॉफ का आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement