सेना भर्ती रैली में पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मार्च

 सेना भर्ती रैली में पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मार्च

श्रीगंगानगर,। भारतीय थल सेना में अग्निवीर योजना के तहत जी.डी., टेक्नीकल, क्लर्क/स्टोर कीपर, ट्रेंड्समैन, एन.ए./एनए (वेटरीनेरी) और महिला सी.एम.पी. आदि पदो पर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीकरण प्रक्रिया 16 फरवरी 2023 से प्रारम्भ है। इस पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 है। इच्छुक अभ्यथी joinindianarmy.nic.in  के माध्यम ये यह पंजीकरण कर सकते है।
 इस साल से सेना में भर्ती प्रक्रिया दो भागों से सम्पूर्ण होगी। प्रथम भाग में कम्प्यूटराइज्ड ऑनलाईन परीक्षा का आयोजन होगा तथा द्वितीय भाग में शारीरिक दक्षता टेस्ट और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा, जिसमें लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाएगा। झुंझुनु सेना भर्ती कार्यालय के अधीन पॉंच जिलों का द्वितीय भाग दिसम्बर 2023 में परिगणित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ