Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर की संवेदनशीलता कई दिनों से चक्कर लगा रहे नागरिक की सुनी व्यथा विकलांग व्यक्ति के घर जाकर बनाया आधार कार्ड


जिला कलक्टर की संवेदनशीलता

कई दिनों से चक्कर लगा रहे नागरिक की सुनी व्यथा
विकलांग व्यक्ति के घर जाकर बनाया आधार कार्ड
श्रीगंगानगर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने एक विकलांग व्यक्ति जो चल फिर नही सकता, ऐसे नागरिक का पेंशन का सत्यापन करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग एवं सूचना प्रोद्योगिकी की टीम ने मौके पर जाकर आधार कार्ड बनाया है।
महावीर प्रसाद का 43 वर्षीय पुत्र लम्बे समय से बिस्तर पर है, वह चल फिर नही सकता, इसका आधार व पेंशन सत्यापन के लिए महावीर प्रसाद प्रार्थना पत्र लेकर जिला कलक्टर के समक्ष पेश हुए तथा अपनी व्यथा बताई। जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्परता से आधार कार्ड बनाने व पेंशन का सत्यापन सहित अन्य लाभ देने के निर्देश दिए। इसी सन्दर्भ में अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए विकलांग व्यक्ति को राहत प्रदान की है।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री नरेश बारोठिया ने बताया कि जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी के निर्देशानसार दीपक शर्मा पुत्र श्री रामनिवास जो पूर्ण रूप से विशेष योग्यजन है तथा बैड पर ही है, चल फिर नही सकता, जिसकी पेंशन आती थी, बंद हो गई है। इसका पीपीओ नम्बर आरजेएस 02165283 है, का घर जाकर सत्यापन किया गया।
रामनिवास ने जिला कलक्टर को निवेदन किया कि आधार बनाने वाली टीम घर भेजकर आधार कार्ड बनाया जाए। जिला कलक्टर के निर्देश पर संयुक्त निदेशक डीओआईटी की टीम व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिक विशेष योग्यजन के घर जाकर आधार कार्ड बनाया, जिससे संबंधित की पेंशन प्रारम्भ हो जाएगी तथा अन्य लाभ भी मिलने लगेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement