अनूपगढ़ थाना में सीएलजी की बैठक आयोजित
श्रीगंगानगर, । अनूपगढ़ थाने में सी.एल.जी. की बैठक हुई। इसमें शहर में नशे की समस्या से अवगत करवाते हुए सीएलजी सदस्यों और शहरवासियों ने पुलिस अधीक्षक श्री देशमुख परिस से नशे पर प्रभावी नियंत्रण की मांग की।
बैठक में जिला प्रमुख श्री कुलदीप इंदौरा ने बताया कि शहर में अलग से सदर थाना खुलने की आवश्यकता है। इस संबंध में उनके द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है। इस संबंध में पुनः प्रस्ताव भेजने और शहर की कानून व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया।
इसके पश्चात श्री इंदौरा, पुलिस अधीक्षक श्री देशमुख परिस, पंचायत समिति प्रधान श्रीमती राधा देवी, श्री भजन लाल कामरा, श्री गोपाल डागला, श्री बुलचंद चुग सहित अन्य द्वारा अनूपगढ़ थाना परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अनूपगढ़ डीएसपी श्री जयदेव सिंह सिहाग, सीआई श्री फूलचंद शर्मा, श्री कुलदीप मीणा, सीएलजी सदस्य सहित अन्य मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे