हनुमानगढ़। होली की पूर्व संध्या पर पीलीबंगा थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों में रात्रि के समय विवाद हो गया। शराब के नशे में धुत्त मजदूर आपस में भिड़ गए। बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस सम्बन्ध में एक मजदूर की ओर से कई जनों के खिलाफ मारपीट व छीनाझपटी करने के आरोप में पीलीबंगा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार अंगनी (40) पुत्र रोशनलाल शर्मा निवासी चक 34 एसटीजी बागड़ी भट्टा ने रिपोर्ट दी कि वह मजदूरी का कार्य करता है। छह मार्च की रात्रि को करीब साढ़े दस बजे वह, उसका भाई अनिल, बबलू, रविन्द्र व दो अन्य जने अपने क्वार्टर में होली का त्योहार मना रहे थे।
तभी सचिन, सोनू, प्रवीण पुत्र महेन्द्र केवट निवासी करीबगंज जिला मन्नीपुरी उत्तर प्रदेश हाल 34 एसटीजी बागड़ी भट्टा व श्योकरण, राधे, बलवीर, महेन्द्र निवासी 34 एसटीजी बागड़ी भट्टा व 20-25 अन्य व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त होकर उसके क्वार्टर में घुस गए और सभी को घेर लिया। उससे गाली-गलौज करते हुए गला पकडक़र नीचे गिरा कर लाठी से वार किए व थप्पड़ मारे। जेब में रखे हुए आठ हजार रुपए छीन लिए। अनिल पुत्र सोनेलाल, रविन्द्र पुत्र अन्तर सिंह, बबलू पुत्र प्रेमचन्द, मनीष पुत्र लालाराम निवासी 34 एसटीजी बागड़ी भट्टा आदि ने बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया। इसके बाद भी इन लोगों ने पूरी तंग-परेशान किया। उन्होंने किसी तरह वहां से निकल कर अपनी जान बचाई। इन लोगों ने उनके जाने के बाद भट्टे पर बने क्वार्टर में भी तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने मारपीट व छीनाझपटी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल राकेश मीणा कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे