Advertisement

Advertisement

पूर्व में हुई कहासुनी का बदला लेने भाइयों पर किया जानलेवा हमला,चाचा के आने पर भागे, हत्या प्रयास के आरोप में तीन नामजद



हनुमानगढ़। टिब्बी थाना क्षेत्र में तीन जनों ने मिलकर दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में एक भाई के गम्भीर चोटें लगी। तभी शोर सुनकर वहां पहुंचे इनके चाचा को देखकर हमलावर वहां से भाग गए। इस सम्बन्ध में टिब्बी पुलिस थाना में तीन जनों के खिलाफ हत्या प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व में हुई कहासुनी का बदला लेने के लिए हमला करने की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार नवनीत कुमार (45) पुत्र टेकचन्द अरोड़ा निवासी वार्ड 2, टिब्बी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि पूर्व में उसकी सतीश कुमार, सुभाष चन्द्र व सत्यदीप के साथ कहासुनी हुई थी। वह पांच मार्च को शाम करीब 4 बजे वह अपने भाई अनिल कुमार के मुख्य बाजार स्थित भूखण्ड पर आया हुआ था। इसका पता चलने पर सतीश, सुभाष चन्द्र व सत्यदीप हथियारों से लैस होकर उसके भाई अनिल कुमार के भूखण्ड में आए। सतीश कुमार के हाथ में सरिया व सुभाष चन्द्र के हाथ में ईंट थी। 

तीनों जने उसके भाई अनिल कुमार का गला पकडक़र बाहर गली में ले गए व मारपीट और गाली-गलौज करने लगे। वह अपने भाई को बचाने के लिए बाहर आया तो सुभाष चन्द्र ने उसके सिर में ईंट की चोट मारी। सत्यदीप ने उसके भाई अनिल कुमार के साथ मारपीट की। फिर सुभाष चन्द्र व सत्यदीप ने उसे पकड़ लिया व सतीश से कहने लगे कि इन दोनों भाइयों को जान से मार देते हैं। यह कहते हुए सतीश कुमार ने हत्या करने के इरादे से उसके सिर में लोहे के सरिए से प्रहार किया। इससे उसके सिर से खून बहने लगा। तब सतीश मौके से फरार हो गया। वहीं सुभाष व सत्यदीप ने उसे व उसके भाई को धमकी दी कि वे तो दोनों को मारने आए थे। तुम दोनों में से एक पक्का मरेगा ही। तभी उसके चाचा भूपेन्द्र कुमार वहां आए और ललकारा तो सुभाष चन्द्र व सत्यदीप भी मौके से भाग गए। तब उसके भाई अनिल कुमार व चाचा भूपेन्द्र कुमार ने उसे टिब्बी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान सिर में 18 टांके लगे। इसके बाद उसे हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मारपीट में उसके भाई अनिल कुमार के भी चोटें लगी। पुलिस ने हत्या प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई सुखपाल सिंह को सौंपी है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement