स्कुल से घर छोड़ने के बहाने से खुद के घर ले जाकर किया रेप,नाबालिगा के साथ परिजनों ने थाने पहुंच दर्ज करवाया मूकदमा



हनुमानगढ़ के संगरिया थाने में नाबालिगा से बहला-फुसलाकर घर ले जाकर रेप करने का मामला दर्ज करवाया गया हैं। मामले की जांच संगरिया सीओ प्रतीक मील को सौंपी गयी है। नाबालिगा के परिजनों ने संगरिया थाने में पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है।

संगरिया सीओ प्रतीक मील ने बताया कि थानाक्षेत्र की नाबालिगा के परिजनों ने संगरिया थाने में आकर रिपोर्ट दी की उनकी नाबालिग बेटी स्कुल गयी हुई थी। 29 मार्च को शाम करीब 4:30 बजे उनकी नाबालिग बेटी स्कुल से घर नहीं पहुंची तो उन्होंने इधर-उधर पता। सुचना के आधार पर हम गगन उर्फ़ गग्गी के घर पहुंचे। वहां हमारी बेटी ने हमे बताया की युवक गगन मुझे स्कुल से घर लौटते वक़्त बाइक पर जाते वक़्त बोला की मैं तुम्हारे घर के तरफ ही जा रहा हूँ तुम्हे घर छोड़ दूंगा । लेकिन युवक उसे घर छोड़ने के बहाने अपने घर पर ले गया और उसके साथ जबरन रेप किया। वहीं सीओ ने बताया की मामले की गम्भीरता को देखते हुए ही संगरिया थानाधिकारी ने तुरंत मामले को दर्ज कर लिया। मामले में नाबालिगा का मेडिकल करवा मौक़ा मुआयना मेरे द्वारा किया गया है। पुलिस जाँच में जुटी हुई है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ