Advertisement

Advertisement

शिक्षा के साथ संस्कारित करने पर दें अधिक जोर,विधायक ने रामसरा नारायण के राजकीय विद्यालय में किया कक्षाकक्ष का लोकार्पण



हनुमानगढ़। गांव रामसरा नारायण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डीएमएफटी योजनान्र्तगत समसा की ओर से निर्मित दो कक्षाकक्षों का लोकार्पण गुरुवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार की ओर से किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, टाउन कृषि उपज मण्डी समिति अध्यक्ष अमरसिंह सिहाग, पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सिद्धू, जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा, पंचायत समिति सदस्य रवनीत कौर, सरपंच रमनदीप कौर, डायरेक्टर भानीराम बगडिय़ा, गुरमीत सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने गांव रामसरा नारायण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की एसएमसी के राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर बधाई देते हुए विद्यालय की शैक्षिक, भौतिक व सह शैक्षिक प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। 

विद्यालय को निरन्तर प्रगति के लिए शुभकामनाएं देते हुए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। विद्यालय स्टाफ को बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारित करने पर अधिक जोर देने का प्रयास करने को कहा। इस मौके पर विधायक की ओर से राष्ट्रीय इन्स्पायर अवॉर्ड उच्च अध्ययन छात्रवृत्ति चार लाख के लिए चयनित विद्यालय के विद्यार्थियों दीपा, राहुल व हितेश स्वामी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद भाकर ने बताया कि विद्यालय में 500 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विद्यालय में दो कक्षा कक्ष, दो विज्ञान प्रयोगशाला व एक बास्केटबॉल ग्राउण्ड की नितान्त आवश्यकता है। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कक्षाकक्ष व विज्ञान प्रयोगशाला विद्यालय में बनवाने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर रेशम सिंह, मनमोहन सोनी, राजविन्द्र सिंह, डूंगरराम, हरदीप सिंह, संदीप सिंह, नवनीत कौर, हनुमान सिंह, तुलसीराम आदि मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement