हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी पुलिस ने दो किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया |
हनुमानगढ़। जिले की टिब्बी पुलिस ने दो किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवक बीकानेर के लालगढ़ में रहने वाले एक टैम्पो चालक से पोस्त खरीदकर लाया था। इसके अलावा उसने पोस्त की तस्करी करने वाले टिब्बी क्षेत्र के ही एक अन्य जने के नाम का भी खुलासा किया। इसके आधार पर पुलिस तफ्तीश कर रही है। जानकारी के अनुसार टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम दोपहर बाद गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम टिब्बी से संगरिया रोड पर रोही तन्दूरवाली में पहुंची तो कच्चे रास्ते से एक जवान उम्र का लडक़ा अपने हाथ में प्लास्टिक कट्टा लेकर सडक़ की तरफ आता हुआ दिखाई दिया। वह युवक पुलिस की गाड़ी देखकर तेज कदमों से वापस मुडक़र चलने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने युवक को रूकवा उसके हाथ में पकड़े प्लास्टिक कट्टा खोलकर देखा तो उसमें दो किलोग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ था।
पुलिस ने पोस्त बरामद कर मौके से संदीपसिंह (19) पुत्र महेन्द्रसिंह रायसिख निवासी ढाणी चक 13 एनजीसी, वार्ड 11, तन्दूरवाली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में संदीपसिंह ने बताया कि वह अपने जानकार छिन्द्रपाल सिंह पुत्र मंगलसिंह रायसिख निवासी बशीर के साथ सात-आठ दिन पहले ट्रेन से बीकानेर के लालगढ़ गया था। लालगढ़ में वे छिन्द्रपाल सिंह के जानकार टैम्पो चालक पप्पू नामक व्यक्ति के घर रहे। उसने व छिन्द्रपाल सिंह ने पप्पू से दस किलोग्राम पोस्त खरीदा था। इसके बाद वह खुद 18 मार्च को ट्रेन पर लालगढ़ गया और उसी टैम्पो चालक पप्पू से पांच किलोग्राम डोडा पोस्त खरीदकर लाया। उसने इसमें से तीन किलोग्राम पोस्त सादक अली पुत्र अल्लादिता निवासी पीरकामडिय़ा को बेच दिया। शेष दो किलोग्राम पोस्त वह गांव में किसी नशेड़ी को बेचने के लिए जा रहा था। इस खुलासे के आधार पर पुलिस पोस्त सप्लायर की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले की जांच तलवाड़ा झील पुलिस थाना प्रभारी लाल बहादुर कर रहे हैं। पुलिस टीम में एएसआई शम्भूदयाल स्वामी, हैड कांस्टेबल रामस्वरूप, दिनेश कुमार, कुलदीप, कांस्टेबल अल्लारखा व रामप्यारी शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे