विशेष योग्यजनों को सुगमता से दर्शन लाभ के लिए निर्देश जारी,राज्य विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने लिया संज्ञान



हनुमानगढ़। राज्य विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राजस्थान प्रदेश के सभी मंदिरों में विशेष योग्यजन दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन लाभ के लिए देवस्थान विभाग, सभी जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, निदेशालय विशेष योग्यजन को निर्देश प्रदान किए हैं। देवस्थान विभाग व सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि धार्मिक स्थलों पर रैंप, व्हील चेयर सहित आवश्यक उपकरण, साइन बोर्ड, विशेष योग्यजनों से संबंधित जरूरी सूचनाओं की उपलब्धता एवं धार्मिक त्योहारों, मेलों के दौरान, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर ई-रिक्शा ऑटो या अन्य साधनों के माध्यम से सुगम पहुंच सुनिश्चित करें। 

मंदिर समिति/न्यास, धार्मिक त्योहार, मेलों के दौरान मंदिर परिसर से 1 किलोमीटर पहले विशेष योग्यजन दर्शनार्थी लाइन, हेल्प डेस्क, साइन बोर्ड, ई-रिक्शा, इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सामान्य दिवस पर मंदिर परिसर में विशेष योग्यजन दर्शनार्थियों को लिए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाए। संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए संबंधित मंदिर क्षेत्र में विशेष योगयजनों के लिए विशेष रुप से सुरक्षा व्यवस्था, संबंधित बीट ऑफिसर नम्बर, पुलिस स्टेशन पता, साइन बोर्ड के माध्यम से व्यवस्थित रुप से प्रदर्शित हो। शिकायत प्राप्त होने पर प्राथमिकता पूर्वक उसका शीघ्र निवारण करें। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ