आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय दर्जा- कल शुक्रवार को संभाग भर के कार्यकर्ता निकालेगे तिरंगा याञा- उदयपुर
आम आदमी पार्टी को अल्प समय में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह को लेकर कल 14 अप्रैल को संभाग भर के पार्टी कार्यकर्ता उदयपुर में तिरंगा याञा निकालेगे। पार्टी द्वारा कल 12:00 बजे कोर्ट चौराहे पर डा0 भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर तिरंगा याञा का आगाज करेगे।ज़िला सचिव ओम प्रकाश श्रीमाली ने बताया की तिरंगा याञा कोर्ट चौराहे से रवाना होकर चेतक सर्कल, हाथी पोल, अश्वनी बाजार, देहलीगेट, बापूबाजार होकर टाऊन हाल पर समाप्त होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आज पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड, आयोजन प्रभारी प्रवीण व्यास, राजीव पण्ड्या (प्रदेश डॉक्टर विंग), कार्यालय प्रभारी राहुल सेनानी, वार्ड प्रभारीगण दलपत बातरा, राकेश बंसल ,रमेश सेन, प्रेमनाथ योगी, हीरालाल पारगी, बी. एन. छानवाल,संदीप चौहान, चन्द्रप्रकाश चित्तौडा, गजेंद्र सोनी, दीक्षांत सिंघवी, कमल सुहालका ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे