Advertisement

Advertisement

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत आवेदन 20 अप्रैल तक

 मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत आवेदन 20 अप्रैल तक

श्रीगंगानगर,। श्रीगंगानगर अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राआें हेतु मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अन्तर्गत सत्र 2023-24 के आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल से बढाकर 20 अप्रैल कर दी है। जिला
 अलपंसख्यक कलयाण अधिकारी श्री सुखमन सिंह जौहल ने बताया कि राज्य सरकार की बजट बजट घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत इस बार लाभार्थियों की संख्या 15 हजार से बढाकर 30 हजार कर दी गई है। अल्पसंख्यक मामलात विभाग की और से अल्पसंख्यक समुदाय यथा जैन, ईसाई, बौद्ध, मुस्लिम, सिख पारसी के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं में प्रवेश लेने पर समस्त कोचिंग फीस का भुगतान संबंधित संस्था को व रहने का समस्त भुगतान संबंधित संबंधित छात्र/छात्रा को डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा तथा चयन उपरांत संबंधित छात्र/छात्राओं की ओर से फार्म में अंकित संस्थान में प्रवेश मिलेगा और उसकी प्रवेश सूची विभागीय साइट पर अपलोड की जाएगी। श्री जौहल ने बताया कि आवेदन करने से पूर्व विद्यार्थी अनुप्रति कोचिंग योजना के दिशा-निर्देशों को सही ढंग से पढें व उचित प्र्रतिष्ठित संस्थान का ही चयन करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement