Advertisement

Advertisement

मोहनमगरिया में पक्के खाले का निर्माण करवाने की मांग



हनुमानगढ़। मनरेगा के तहत पक्के खाले का निर्माण करवाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत मोहनमगरिया के चक नम्बर तीन आरपी के किसानों ने गुरुवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। चक नम्बर 3 आरपी के किसानों ने बताया कि उनके चक के खाला को ग्राम पंचायत मोहनमगरिया में मनरेगा के जरिए पक्का करने की स्वीकृति मिली को दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। लेकिन आज तक खाला को पक्का नहीं किया गया। किसानों की ओर से पिछले 8-10 वर्षांे से विभाग के चक्कर काटने पर अधिकारियों की ओर से कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया जा रहा। जब किसान ग्राम पंचायत सरपंच से मिलते हैं तो सरपंच की ओर से ठेकेदार को सामग्री नहीं मिलने का कहकर बात टाल दी जाती है। 

किसानों को पिछले कई वर्षों से गुमराह किया जा रहा है। इस कारण किसान अपनी कृषि भूमि की सिंचाई सही ढंग से नहीं कर पा रहे। उनकी पानी की बारी खराब हो रही है। किसानों ने चक 3 आरपी खाला को मनरेगा के तहत पक्का करने के लिए जिस ठेकेदार को टेंडर हुआ है, उससे जल्दी से जल्दी काम शुरू करवाकर खाला पक्का करवाने के आदेश देने की मांग की। इस मौके पर रामेश्वर लाल, सुरेन्द्र मान, शिशपाल, रामप्रताप, मंगलसिंह, श्रीराम, हेतराम, भागीरथ, चुन्नीराम, बलवीर, महेन्द्र कुमार सहित कई किसान मौजूद थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement