Advertisement

Advertisement

अधिकारियों ने झाडू चला दिया स्वच्छता का संदेश,नगर परिषद का चार दिवसीय विशेष सफाई अभियान शुरू



हनुमानगढ़। नगर परिषद की ओर से संभागीय आयुक्त बीकानेर के निर्देशानुसार 20 अप्रैल से 23 अप्रैल तक शहरी क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान का चलाया जा रहा है। सफाई अभियान का आगाज गुरुवार सुबह जंक्शन के शहीद भगतसिंह चौक पर संत निरंकारी मण्डल सदस्यों के सहयोग से किया गया। सफाई अभियान की शुरूआत के मौके पर नगर परिषद के अधिशासी अभियंता सुभाष बंसल, वरिष्ठ लेखाधिकारी देवेन्द्र कौशिक, पार्षद प्रतिनिधि गौरव जैन, संत निरंकारी मण्डल संयोजक देवराज छाबड़ा, देवीलाल वर्मा, अशोक सोनी, नगर परिषद के सहायक प्रशासनिक अधिकारी तुलसीराम, कनिष्ठ लिपिक जगजीत सिंह सहित नगर परिषद के अन्य कर्मचारी व संत निरंकारी मण्डल के सदस्य मौजूद रहे। 

सभी ने शहीद भगतसिंह चौक से बस स्टैंड रोड, रेलवे स्टेशन रोड, राजीव चौक व संगरिया रोड पर झाडू से साफ-सफाई कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। संत निरंकारी मण्डल सदस्यों की ओर से डिवाइडर के बीच में साफ-सफाई का कार्य किया गया। नगर परिषद के अधिशासी अभियंता सुभाष बंसल ने बताया कि 20 से 23 अप्रैल तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत दूसरे दिन शुक्रवार को जंक्शन में तिलक सर्किल, शनिवार को टाउन के सुभाष चौक व अंतिम दिन रविवार को टाउन के भारत माता चौक पर साफ-सफाई की जायेगी। संत निरंकारी मण्डल संयोजक देवराज छाबड़ा ने कहा कि संत निरंकारी मण्डल सदस्यों की ओर से समय समय पर पौधरोपण, साफ-सफाई अभियान, रक्तदान सहित अनेकों सामाजिक कार्यांे में भागीदारी निभाई जाती है। भविष्य में भी प्रशासन की ओर से किसी भी तरह के सहयोग की आवश्यकता जताई जाएगी तो संत निरंकारी मण्डल सदस्य सदैव तत्पर रहेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement