हनुमानगढ़। नेहरू युवा केंद्र द्वारा भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती मन की उड़ान फाउंडेशन में मनाई गई। नेहरू युवा मंडल सचिव व राष्ट्रीय स्वयंसेवक विजय कुमार द्वारा मंच संचालन कर उपस्थित बच्चों को आज के दिन के बारे में बताया। डॉ.भीमराव अंबेडकर की फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मन की उड़ान फाउंडेशन जंक्शन के सचिव राकेश बसवाना ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। मण्डल सचिव विजय कुमार ने बताया कि आज सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती है, डॉ भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माता के तौर पर जाना जाता है, भारत रत्न अम्बेडकर पूरा जीवन संघर्ष करते रहे । भेदभाव का सामना करते हुए उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की, आजादी की लडाई में शामिल हुए और स्वतन्त्र भारत को एक लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने के लिए संविधान निर्माण में अतुल्य भूमिका निभाई। बाबा साहेब ने पिछड़े और कमजोर वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया।
कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया ,जिसमें पलक प्रथम रही। इसी क्रम में कोमल एवं वर्षा द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे इन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मन की उड़ान फाउंडेशन जंक्शन को नेहरू युवा मण्डल हनुमानगढ़ के सचिव विजय कुमार की तरफ से कैरम किट भेंट की गई। कार्यक्रम में अध्यापक गौरव हंस, ललिता ,नीतू , जिला साइकिलिंग संघ हनुमानगढ़ के संयुक्त सचिव योगेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे