Advertisement

Advertisement

असंतोषजनक जल नमूनों की रि-सैम्पलिंग करनी होगी

 असंतोषजनक जल नमूनों की रि-सैम्पलिंग करनी होगी

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और पेयजल विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों से लिये गये जल नमूनों की जांच के बाद अमानक पाए गए जल नमूनों की तुरंत प्रभाव से रि-सैम्पलिंग कर सुधारात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये थे। 6 अप्रैल से 12 अप्रैल 2023 तक विभिन्न स्थानों पर जांच के लिये 71 पेयजल नमूने लिये गये, जिनमें से 7 नमूने अमानक पाये गये।
पेयजल विभाग द्वारा 6 अप्रैल को सीडब्ल्यूआर हेड वर्क्स अक्कावाली श्रीगंगानगर के नमूने 460 कॉलीफॉर्म, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 अप्रैल को दीपाराम के घर से सरदारपुरा जीवन सादुलशहर के नमूने 240 कॉलीफार्म, दर्शन सिंह के घर से समेजा रायसिंहनगर के नमूने 460 कॉलीफार्म, हरदेव के घर से पन्नीवाली सादुलशहर के नमूने 240 कॉलीफार्म, पेयजल विभाग द्वारा सीडब्ल्यआर हैड वर्क्स मोहनपुरा श्रीगंगानगर के नमूने 460 कॉलीफार्म, सीडब्ल्यूआर हैड वर्क्स रोहिडावाली श्रीगंगानगर के नमूने 240 कॉलीफार्म तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 अप्रैल को रंजनबाला के घर से 5 एलएलडी घडसाना के नमूने 460 कॉलीफार्म कॉलीफार्म पाई गई। इनकी रि.सैम्पलिंग फील्ड अभियंताओं द्वारा सुधारात्मक कार्यवाही के पश्चात करवाई जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement