आवासीय पैरा खेल अकादमियों में प्रशिक्षण के लिए खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित
आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई 2023श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा आवासीय पैरा खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर आवासीय पैरा खेल अकादमी में प्रवेश दिया जाना है। इस हेतु खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई 2023 है।
जिला खेल अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार ने बताया कि समस्त जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्रों और संबंधित राज्य खेल संघों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन्हें 19 मई 2023 तक पूर्ण रूप से जमा करवाया जाना है। आवेदन पत्र राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की वेबसाईटः www.rssc.in डाउनलोड किया जा सकता है। चयन स्पर्धा में दस्तावेजों की जांच, मेडिकल टेस्ट तथा खेल कौशल परीक्षण निर्धारित मापदण्डों के अनुसार होने पर वरीयता के आधार पर खिलाड़ी का अंतिम चयन हाई परर्फोरमेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एण्ड रिहेबलीटेशन सेन्टर जयपुर द्वारा किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे