मनरेगा अंतर्गत 100 दिवस रोजगार के लिए गुरुवार को ग्राम पंचायतों में भरे जाएंगे फार्म
श्रीगंगानगर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले में अधिक से अधिक 100 दिवस रोजगार पूर्ण करवाने हेतु गुरुवार रोजगार दिवस के दिन प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर फार्म नम्बर 6 भरवाने के आदेश जारी किए गए हैं।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने बताया कि गुरुवार को रोजगार दिवस के दिन प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर अधिक से अधिक श्रम नियोजन हेतु फार्म भरवाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए ग्राम पंचायत भवन पर मेटो को बुलाकर श्रम नियोजन हेतु फार्म भरवाए जाये तथा आगामी पखवाड़े प्रत्येक ग्राम पंचायत मे कम से कम 500 श्रम नियोजन हेतु विकास अधिकारी को निर्देशित किया है। श्री जुनैद ने बताया कि समस्त विकास अधिकारी को व्यक्तिगत लाभ के कार्यों को भी शत.प्रतिशत शुरू करने की भी हिदायत दी गई है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे