Advertisement

Advertisement

जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश, दो घंटे में श्रीमती बावों देवी कि नवीन पेंशन का हुआ सत्यापन

 

हनुमानगढ़/नोहर। जिला कलेक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार आज रामसरा ग्राम पंचायत में आयोजित हो रहे महंगाई राहत शिविर में निरीक्षण करने पहुंची । निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि एक महिला जो अभी-अभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के दायरे के अंतर्गत आई है, वह पेंशन लाभ लेने के लिए महंगाई राहत शिविर और प्रशासन गांवों के संग अभियान में पहुंची थी । जिला कलेक्टर ने जब लाभार्थियो से बातचीत कर रही थी उसी दौरान श्रीमती बावोँ देवी ने बताया कि वह नवीन सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए कैंप में आई है, वह अभी अभी पेंशन के योग्य हुई है। इस पर कलेक्टर ने श्रीमती बावों देवी कि पेंशन हेतु सम्बधिंत अधिकारियों को निर्देश दिए । 


जिला कलेक्टर के निर्देशों के बाद अधिकारियों ने मुस्तेदी दिखाते हुए , सहायक प्रोग्रामर श्री नरेश खाती ने श्रीमती बावों देवी का ईमित्र से पेंशन संबंधी आवेदन करवाया, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रथम स्तरीय सत्यापन तहसीलदार द्वारा किया गया, इसके पश्चात मौके पर ही विकास अधिकारी श्री कुशलेश्वर द्वारा अंतिम सत्यापन करते हुए पेंशन वेरिफिकेशन पूर्ण किया गया और पीपीओ नंबर जारी किए गए । जब श्री बावों देवी को अंतिम सत्यापन प्रमाण पत्र दिया गया तो वह बहुत खुश हुई , मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद करने लगी, एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार ने जब श्रीमती बावों देवी को बताया कि अब उनकी पेंशन न्यूनतम 1000 रुपए कर दी गई है, तो वह खुशी से भावुक हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement