श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023-24 के अन्तर्गत भाखड़ा परियोजना क्षेत्र के कच्चे खालो को पक्का करने का कार्य सीएडी विभाग द्वारा करवाया जायेगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने पंचायत समिति विकास अधिकारी को लिखे पत्र में अवगत करवाया है कि सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के सभी 30 चकों में पूर्व निर्मित पक्के खालों को नकारा घोषित किये जाने की कार्यवाही के लिए विशेष शिविर सादुलशहर पंचायत समिति में रविवार 7 मई 2023 को सुबह 11 बजे आयोजित किया जायेगा। इसमें 30 चकों के प्राप्त प्रस्तावों का बुधवार 10 मई को साधारण सभा की बैठक में अनुमोदन प्राप्त कर खाला नकारा घोषित करने की कार्यवाही की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे