Advertisement

Advertisement

रिवर्ट पत्रावलियों को पूर्ण दस्तावेज के साथ 15 दिनों में जमा करवाएं किसान

 रिवर्ट पत्रावलियों को पूर्ण दस्तावेज के साथ 15 दिनों में जमा करवाएं किसान


श्रीगंगानगर,। कृषि विभाग की तारबंदी, कृषि यंत्र, डिग्गी, फार्म पौण्ड, पाईपलाईन, सौर उर्जा संयंत्र, फव्वारा, ड्रिप आदि योजनाओं में राजकिसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन किए गए आवेदनों की जांच ऑनलाइन ही होती है।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जीआर मटोरिया ने बताया कि ऑनलाइन जांच में विभिन्न कारणों से दस्तावजों में कमी पाये जाने पर आवेदनों को रिवर्ट अर्थात् ऑनलाइन वापिस किए जा रहे है, जिसका संदेश किसान के रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर हो रहा है। उक्त रिवर्ट पत्रावलियों को पूर्ण दस्तावेज के साथ 15 दिवस में पुनः रिसबमिट किया जा सकता है। 15 दिवस की अवधि निकलने के पश्चात आवेदनों को पोर्टल स्वतः निरस्त कर देता है।
उन्होंने बताया कि 15 दिन की अवधि में पत्रावली रिसबमिट करते समय यह ध्यान रखें कि जो कमी बताई गई है, उस कमी से सम्बन्धित दस्तावेज अपलोड करके ही रिसबमिट करें। इसलिए अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर संदेश या राजकिसान सुविधा एप पर अपने आवेदन की स्थिति समय समय पर जांच करते रहें और कोई भी कमी सम्बन्धी संदेश प्राप्त होने पर आवश्यक दस्तावेज समय पर अपलोड करें ताकि पत्रावली निरस्त नहीं हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement