Sameja kothi- प्रशासन गावों के संग शिवर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की नियुक्ति की मांग व सुविधाओं के विस्तार के संबंध में ज्ञापन सौंपा

 

समेजा कोठी।आज पंचायत परिसर में सरकार द्वारा प्रशासन गावो के संग शिवर लगाया गया,जिसमे जनता के तमाम प्रशासनिक कार्य किए जा रहे हैं।शिवर में रायसिंहनगर तहसीलदार,समेजा कोठी उपतहसीलदार,समेजा सरपंच अनीता शर्मा मौजूद रही।साथ ही बिजली विभाग,राजस्व विभाग,चिकत्सा विभाग,कृषि विभाग,पशुपालन विभाग,शिक्षा विभाग,सहकारी समिति विभाग, तमाम प्रशासनिक कर्मचारी शिवर में पहुंचे व जनता का कार्य करते दिखे।शिवर में लोगो की काफी भीड़ दिखी। वही ग्रामीणों ने कांग्रेस नेत्री गोगा देवी के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेड की कमी,महिला गायनी डॉक्टर की कमी की गंभीर समस्या को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।समेजा कोठी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को जाने वाली सीसी रोड़ की सफाई को लेकर भी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ