गांधी दर्शन के कार्यकर्ता जयपुर रवाना
सीईओ जिला परिषद ने हरी झंडी दिखाकर किया रववाना
श्रीगंगानगर, । राजस्थान गांधी दर्शन सम्मेलन में भाग लेने के लिए गांधीवादी कार्यकर्ता सोमवार को जिला परिषद परिसर से जयपुर रवाना हुए।
सीईओ जिला परिषद श्री मुहम्मद जुनेद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। शांति एवं अहिंसा निदेशालय राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा 13 एवं 14 जून को राजस्थान गांधी दर्शन सम्मेलन का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए श्रीगंगानगर जिले के प्रत्येक उपखंड से 4 गांधीवादी कार्यकर्ता शामिल होने जा रहे हैं।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री प्रवीण गोड ने बताया कि शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री प्रेम राजोरिया एवं जिला सहसंयोजक श्रीमती राम देवी बावरी के नेतृत्व में गांधीवादी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं। इससे आम जनों को गांधी जी के विचारों को सुनने समझने और जानने का अवसर मिलेगा निसंदेह राजस्थान सरकार के शांति और अहिंसा निदेशालय द्वारा किया जा रहा यह प्रयास समाज में सद्भावना भाईचारा प्रेम और सहयोग बढ़ाने में मदद करेगा तथा समाज में शांति व अहिंसा की स्थापना को बल मिलेगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा इस प्रकार के विभाग की देशभर में सर्वप्रथम स्थापना एक सराहनीय कदम है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे