श्रीगंगानगर,। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर के सचिव गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया द्वारा सोमवार को राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आरजेएस अधिकारियों के द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का भ्रमण किया एवं गृह की कार्यप्रणाली को समझा।
जिला बाल संरक्षण इकाई श्रीगंगानगर के सहायक निदेशक श्री राजीव जाखड ने बताया कि सचिव द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह श्रीगंगानगर में आवासित बच्चों से वार्ता कर उनकी गृह में मिल रही सुविधाओं के सम्बन्ध में पूछताछ की गई। श्री जाखड ने राजकीय सम्प्रक्षण एवं किशोर गृह, बाल कल्याण समिति, पालना एवं शिशु गृह तथा दत्तक ग्रहण के सम्बन्ध प्रशिक्षु आरजेएस अधिकारियों को जानकारी दी गई। प्रिन्सीपल मजिस्टेट्र किशोर न्याय बोर्ड अनूप कुमार ने किशोर न्याय बोर्ड की कार्यप्रणाली एवं किशोर न्याय अधिनियम में बच्चों के लिए किए कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया। इस अवसर पर माननीय किशोर न्याय समिति राजस्थान उच्च न्यायलय के निर्देशानुसार नवचेतना लाइफ स्किल्स एंड ड्रग एजुकेशन अभियान के तहत बालकों में मादक द्रव्यों के प्रयोग की रोकथाम और सामजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत सहायता के सम्बन्ध में आवासित बच्चों को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सचिव तेनगुरिया द्वारा बालकों से सबन्धित संस्थानों में स्वापक औषधी/मनःप्रभावी प्रदार्थ/तम्बाकू पदार्थ का उपयोग निषेधः के सबंध में चेतावनी पोस्टर का विमोचन किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे