श्रीगंगानगर, । जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा और जिला परिषद सीईओ मुहम्मद जुनैद ने बुधवार को जिला परिषद भवन में नवनिर्मित वीसी रूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख ने भी वीसी रूम के उद्घाटन को सराहनीय बताते हुए कहा कि मुख्यालय और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से वीसी के माध्यम से विभागीय योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ उनकी प्रगति पर भी चर्चा हो सकेगी। सीईओ जुनैद ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारियों के प्रशिक्षण सहित अन्य कार्यां में वीसी रूम की उपयोगिता रहेगी। वीसी रूम के साथ-साथ यहां प्रशिक्षण और कम्प्यूटर ऑपरेटर्स के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर जिला परिषद श्रीगंगानगर की उपलब्ध्यिं से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे