Advertisement

Advertisement

Sameja Kothi - किसानों ने सिंचाई पानी की मांग को लेकर किया चक्का जाम,शाम तक वार्ता से बनी सहमति,सूरतगढ़ ब्रांच को मिला पूरा पानी

 

समेजा कोठी।आज सूरतगढ़ ब्रांच के किसान सिंचाई पानी की मांग को लेकर समेजा कोठी बस स्टैण्ड पर एकत्रित हुए और सभा की।पृथ्वी सर वितरिका के चेयर मैन रघुवीर सिंह ने अधिकारियों पर सूरतगढ़ ब्रांच के किसानों से दोगला व्यवहार के बारे में बताया।चेयर मैन ने सभा में कहा की बड़ी मुश्किल से किसान फसल बचाने के लिए पानी लेकर आए लेकिन अधिशाषी अभियंता ने मसीता वाली हेड से करणी वितरिका में छोड़ दिया परिणाम स्वरूप पानी टेल तक पहुंचने से पहले ही उतर गया।रघुवीर सिंह ने किसानों को बताया की अधिकारी सूरतगढ़ ब्रांच से जीबी नहर में पानी देकर इस ब्रांच के किसानों को उजाड़ना चाहते हैं।चेयर मैन ने किसानों से अपने हकों के लिए संघर्ष करने की व साथ देने की अपील की है।सभा स्थल पर सैकड़ो किसान अपने टैक्टर लेकर पहुंचे।पहले दौर की वार्ता तहसीलदार के साथ विफल रही।

आक्रोशित किसानों ने एनएच हाइवे 911 जाम कर दी।शाम करीब 5 बजे सिंचाई विभाग के एईन,एसडीएम रायसिंहनगर से वार्ता में सहमति बनी की करणी वितरिका में सिर्फ 30 क्युस्क पानी प्रवाहित किया जवेगा।इस सहमति के बाद किसानों ने जाम हटा लिया। मौके पर ब्रांच के सभी अध्यक्ष चेयर मैन राजा हेयर,हरफूल साहरण गुरविंदर सिंह,अमरजीत सिंह,पुष्पेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement