सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसान अनूपगढ़ जिला कलेक्टर से मिले,ज्ञापन सौंपा

 

अनूपगढ़।आज पृथ्वीसर वितरिका के अध्यक्ष रघुवीर सिंह के नेतृत्व में किसानों का शिष्टमंडल सिंचाई पानी की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल से मिला।किसानों ने ज्ञापन सौप कर मांग की है कि अबकी बार सीमावर्ती इलाकों में बरसात बहुत कम हुई हैं अत: फसलों को बचाने के लिए सिंचाई पानी की सख्त आवश्यकता है।पृथ्वी सर वितरिका के अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने जिला कलेक्टर को बताया कि घग्घर नदी में सिंचाई के लिए प्रयाप्त पानी है इसके बाबजूद भी अधिशाषी अभियंता सूरतगढ़ ब्रांच में पानी नहीं छोड़ना चाहते।साथ ही बताया कि सेमनाले की आरडी 133 का लेवल ऊंचा है जिसके कारण नदी का पानी निचले भाग में भर जाता हैं जिससे सेम की स्थिति पैदा हो जाती हैं,अत: 2 फिट लेवल नीचा करवाने का अनुरोध किसानों ने किया है।किसानों ने कलेक्टर से अधिशाषी अभियंता के तबादले की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ