समेजा कोठी।मादक पदार्थों की रोकधाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान फ्लश आऊट के तहत आज समेजा थानाधिकारी हरबंश सिंह, एएसआई गुल्लाराम ने मय टीम गस्त के दौरान सलेमपुर से 30 वर्षीय गुरदास सिंह रायसिख को 35 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है।पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में धारा 8/21,25 प्रकरण संख्या 132/10.08.2023 दर्ज कर जांच श्री विजयनगर थानाधिकारी विकास विश्नोई को सौप दी है।आरोपी पर पहले भी एनडीपीएस में मामले दर्ज हैं।इस कार्यवाही में समेजा कोठी पुलिस की टीम में थाना अधिकारी समेजा कोठी हरबंश सिंह, एएसआई गुल्लाराम,अवतार सिंह कांस्टेबल,विरेंद्र कुमार,भीमसेन,राकेश कुमार कांस्टेबल का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे