Advertisement

Advertisement

ऊर्जा मंत्री ने बज्जू में 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर 40/50 एमवीए के नए पावर ट्रांसफार्मर का किया शुभारंभ

 

ऊर्जा मंत्री ने बज्जू में 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर 40/50 एमवीए के नए पावर ट्रांसफार्मर का किया शुभारंभ

*सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति में होगा गुणवत्तापूर्ण सुधार*

*132 केवी जीएसएस बज्जू से जुड़े 33 केवी के 12 फीडर*

बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को 132 केवी जी. एस. एस. बज्जू पर 5 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से स्थापित 40 / 50 एमवीए के नए पावर ट्रांसफार्मर का शुभारंभ किया।

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री भाटी ने क्षेत्र में विद्युत सुधार के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी और कहा कि आरडी 820, आरडी 860 और अनासागर को 132 केवी जीएसएस 710 आरडी को जोड़ने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। यह काम पूरा होने पर 132 केवी जीएसएस बज्जू का लोड कम हो जाएगा, जिससे बज्जू क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था में काफी सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि गोडू जीएसएस पर 315 एमवीए का एक ट्रांसफार्मर अतिरिक्त लगाने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत से वंचित ढाणियों में विद्युत कनेक्शन करवाने हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाए गए अभियान के तहत शीघ्र कनेक्शन देने का कार्य होगा। जिन किसानों ने कृषि कनेक्शन हेतु डिमांड नोट जमा करवा रखा है, उन्हें शीघ्र कनेक्शन देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीकानेर के 400 केवी जीएसएस पर 500 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्वीकृत किया गया है, जिसे आने वाले समय में स्थापित कर दिया जाएगा। इसके बाद जिले की विद्युत व्यवस्था में काफी सुधार होगा।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 132 केवी जीएसएस बज्जू सन 1976 से कार्यरत है तथा वर्ष 2018 तक इसकी क्षमता 25 एमवीए (2x12.5 ) थी। इसके बाद के गत कार्यकाल में विधायक रहते हुए वर्ष 2018 में एक 10/12.5 एमवीए के ट्रांसफार्मर को 20/25 एमवीए से बदलवा कर इसकी क्षमता 37.5 एमवीए करवा दी थी।

उन्होंने कहा कि इस जीएसएस की 13 फरवरी 2020 तक क्षमता 37.5 एमवीए रही इसके बाद ने दूसरे ट्रांसफार्मर को भी 20/25 एमवीए से बदलवा कर क्षमता वृद्धि से इसकी क्षमता 13 फरवरी 2020 में 50 एमवीए करवा दी। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल 2022 में ही एक और ट्रांसफार्मर 40/50 एमवीए से बदलवा कर इसकी क्षमता को 75 एमवीए तक ले जाया गया और आज अथक प्रयासों द्वारा 132 केवी जीएसएस की उच्चतम क्षमता तक ले जाने के लिए एक और 20/25 एमवीए के ट्रांसफार्मर को हटाकर वहां 40/50 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है। अब 132 केवी जीएसएस बज्जू की क्षमता 100 एमवीए उच्चतम हो गयी है। जिससे अब इसकी क्षमता 100 एमवीए हो गई है इस 40/50 एमवीए ट्रांसफार्मर को 3 अगस्त 2023 को पूरी तरह से क्षमता पर कार्य करने हेतु चालू कर दिया गया था।

इससे 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन बज्जू से निकलने वाले 33 केवी के 12 फीडरों में उच्च गुणवत्ता की बिजली तथा निर्बाध बिजली का वितरण किया जा सकेगा एवं आने वाले समय में 33 केवी के अन्य फीडर और जोड़े जाते हैं। तब भी 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन बज्जू सप्लाई देने में सक्षम रहेगा एवं आज तक होने वाली ओवर लोडिंग कारण कटौती अब पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगी।

*132 केवी जीएसएस बज्जू से निकलने वाले 33 के वी के 12 फीडर*

इस अवसर पर प्रसारण निगम के मुख्य अभियंता एआर कुरैशी ने इस जी एस एस से निकलने वाले फीडर की जानकारी दी और बताया कि फीडर नंबर एक अखुसर पर 33 केवी के दो सब स्टेशन है। (अखुसर गाँव, बीएफएल सब स्टेशन )

उन्होंने बताया कि फीडर नंबर दो आर डी 25 पर 33 केवी के तीन सब स्टेशन है। (रणजीतपुरा, गौडु, आरडी 25 ), फीडर नंबर तीन बिकमपुर पर 33 केवी का एक सब स्टेशन है। (बीकमपुर गाँव), फीडर नंबर चार बज्जू पर 33 केवी का एक सब स्टेशन है। (बज्जू गाँव) और फीडर नंबर पाँच अभी स्पेयर पर 33 केवी का एक सब स्टेशन है। यह भविष्य में बीठनोक के लिए रहेगा। इसी प्रकार

फीडर नंबर छह माणकासर पर 33 केवी के तीन सब स्टेशन है (मानकासर, भलूरी, केरली, राववाला),फीडर नंबर सात ग्रांधी पर 33 केवी का एक सब स्टेशन है। (ग्रांधी वाटर वर्क्स), फीडर नंबर आठ कोलायत लिफ्ट पर 33 केवी का एक सब स्टेशन है। ( कोलायत लिफ्ट वाटर वर्क्स), फीडर नंबर नौ गड़ियाला पर 33 केवी का तीन सब स्टेशन है।

(गड़ियाला, गीरीराजसर, बीठनोक),उन्होंने बताया कि फीडर नंबर दस आरडी 710 पर 33 केवी का तीन सब स्टेशन है। (आरडी 710, आरडी820, अन्नासागर ), फीडर नंबर ग्यारह बांगडसर लिफ्ट पर 33 केवी का एक सब स्टेशन है। (बांगडसर लिफ्ट वाटर वर्क्स) और फीडर नंबर बारह अभी स्पेयर पर 33 केवी का एक सब स्टेशन है।

इससे पहले ऊर्जा मंत्री ने 132 केवी जीएसएस बज्जू की क्षमता वृद्धि के लिए 40/50 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की विधिवत पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया।

इस दौरान ऊर्जा मंत्री भाटी व गोडू ग्राम पंचायत के राजेन्द्र कुमार ने बज्जू क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा श्रेष्ठ कार्य करने पर उन्हें अभिनंदन पत्र भेंट किया।

इस अवसर पर बज्जू सरपंच मोहनदान गोदारा, गणपत सीगड़, विद्युत प्रसारण निगम के मुख्य अभियंता (निर्माण) पीआर खत्री, निगम के अधीक्षण अभियंता भीखाराम मेघवाल, अधीक्षण अभियंता (निर्माण) ए आर गोयल, अधीक्षण अभियंता डिस्कॉम राजेंद्र सिंह मीना, अधिशासी अभियंता डिस्कॉम बी आर के रंजन, एडवोकेट पदम सिंह सोढा, सुनील गोदारा, अनोपा राम सहित बड़ी संख्या में पंचायत समिति बज्जू के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement