Advertisement

Advertisement

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए पंजीकरण कि अंतिम तिथि 17 अगस्त

 भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए पंजीकरण कि अंतिम तिथि 17 अगस्त

श्रीगंगानगर, । भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत अग्नीवीरवायु भर्ती 1 फरवरी 2024 के लिए ऑनलाईन पंजीकरण 17 अगस्त 23 तक जारी रहेगा।
 जोधपुर 5एएससी एएफ सीओ श्री अभिशेक सिंह ने बताया कि इच्छुक अविवाहित पुरुष एव महिला उम्मीदवार भर्ती से सम्बंधित सभी नियमो की विस्तार से जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त कर सकते है। उम्मीदवार अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए 17 अगस्त 23 तक https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉगइन कर ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते है।
 उन्होंने बताया कि जन्म तिथि 27 जून 2003 से 27 दिसम्बर 2006 तक (दोनो दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष एव महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 12 वी कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक, और अंग्रेजी विषय के साथ एव कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement