Advertisement

Advertisement

समेजा कोठी पुलिस ने कार्यवाही कर दो अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित दो जने पकड़े

 

समेजा कोठी।राजस्थान पुलिस मादक पदार्थों की रोकधाम के लिए अपराधियों की धरपकड़ हेतु फ्लश आउट अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए समेजा कोठी पुलिस ने टीम गठित कर आज कार्यवाही की।थाना अधिकारी हरबंश सिंह ने रेशम सिंह हेड कांस्टेबल के साथ टीम बनाकर 12 ए पी डी ढाणी से अभियुक्त कुलदीप सिंह रायसिख जिसकी उम्र 24 साल को अवैध पिस्टल 12 बोर व 13 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।टीम में कार्यवाही के दौरान कांस्टेबल राकेश कुमार,कमल भारती महिला कांस्टेबल,विरेंद्र कुमार,धर्मपाल ड्राईवर शामिल थे।

वही दूसरी टीम एएसआई भोम सिंह हेड कांस्टेबल सहीराम ने अभियुक्त जसवीर सिंह रायसिख उम्र 26 साल को अवैध पिस्टल 13 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।यह आरोपी भी 12 ए पी डी ढाणी का ही है।कार्यवाही के दौरान टीम में कांस्टेबल विकास कुमार,गुरभेज सिंह शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement