Advertisement

Advertisement

समेजा कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर ताला लगा किया प्रदर्शन,वार्ता में सहमति से निपटा मामला

 

समेजा कोठी।आज सुबह ग्रामीणों ने समेजा कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया।युवक ने बताया कि बीती रात्रि 21 पीटीडी निवासी रवि पुत्र हरदेव सिंह कापड़िया रात को पानी पूरी खाने से पेट में असहाय दर्द होने लग गया जिसे परिजन ठीक रात्रि 9 बजे समेजा के सरकारी अस्पताल में लेकर गए लेकिन वहा रात को कोई स्टाफ नही मिला।पड़ताल करने पर डॉक्टर वही सरकारी क्वार्टर में था लेकिन अस्पताल में नही आया।वहा मौके पर एक नर्स ने 11बजे के करीब दर्द का इंजेक्शन लगाया।
इसी लापरवाही  के कारण युवक के परिजनों ने आज  ग्रामीणों को साथ लेकर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया।मामला बढ़ता देखा डॉक्टर ने भविष्य में ऐसी गलती नहीं होनी का विश्वास दिलाया व रात्रि ड्यूटी कर्मचारी लिस्ट मुख्य गेट पर चस्पा करने की बात कही तब जाकर ग्रामीण माने।मौके पर समेजा सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा,सरपंच प्रतिनिधि काका गिल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement