Anupgarh - ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से जुड़े 12 प्रकरण हुए प्राप्त

 

ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से जुड़े 12 प्रकरण हुए प्राप्त

अनूपगढ़। राजस्थान सरकार एवं मुख्य सचिव द्वारा जन भावना के अनुरूप आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की जनसुनवाई और त्वरित समाधान हेतु जिले भर में गुरुवार को ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसी श्रंखला में जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने घड़साना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 24 एएससी में जनसुनवाई कर प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण किया। जनसुनवाई के दौरान पंचायतीराज विभाग के 05, विधुत विभाग के 02, राजस्व विभाग के 02, पीडब्ल्यू विभाग के 01, पीएचईडी के 01 सहित कुल 12 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से कुछ मौके पर निस्तारित कर दिए गए बाकी सम्बन्धित विभाग को भिजवा दिए गए। जिला कलक्टर श्रीमती अग्रवाल ने आमजन की समस्या को अतिशीघ्र निस्तारण करने हेतू सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जनसुनवाई में घड़साना उपखंड अधिकारी श्रीमती अमिता बिश्नोई सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं जन प्रतिनिधि सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ