Advertisement

Advertisement

विशेष शिविर के दौरान अनुपस्थित रहने पर 14 बीएलओ को चार्जशीट

श्रीगंगानगर। निर्वाचन विभाग राजस्थान, जयपुर के पत्रांक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीगंगानगर के आदेश की पालना में 10 सितम्बर 2023 को विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूचियों में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन करने हेतु दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जानी थी। उक्त विशेष अभियान के अन्तर्गत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) श्रीगंगानगर एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी श्रीगंगानगर द्वारा आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण करने पर कई बीएलओ अनुपस्थित पाये गये। इस पर संबंधित बीएलओ को चार्जशीट दी गई है।

 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी और एसडीएम श्रीगंगानगर श्री संजय कुमार ने बताया कि उक्त संबंधित बीएलओ के कृत्य से स्पष्ट है कि उक्त बीएलओ राष्ट्रीय महत्व के चुनाव कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। चुनाव कार्य प्रभावित होने के फलस्वरूप 14 बीएलओ को नियम 17 सीसीए के अन्तर्गत चार्जशीट दी गई है।
 उन्होंने बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण, अध्यापक राउप्रावि केदार चौक, बीएलओ भाग संख्या (22), श्री राजा राम अध्यापक, राउप्रावि श्याम नगर, बीएलओ भाग संख्या (30), श्री रामनिवास, अध्यापक राउप्रावि रेगर बस्ती, बीएलओ भाग संख्या (74), श्रीमती जसविन्द्र कौर, शा.शि., राउप्रावि 1 ई छोटी, बीएलओ भाग संख्या (130), श्रीमती शिप्रा डांग, अध्यापक राउप्रावि 1 ई छोटी, बीएलओ भाग संख्या (137), श्री मनीष जग्गा, अध्यापक, राउप्रावि 4 ई छोटी, बीएलओ भाग संख्या (140), श्री महेन्द्र यादवए व.अ. राउमावि 3 एमएल बीएलओ भाग संख्या (143), श्रीमती वीना कुमारी, अध्यापक, राउमावि 5 ई छोटी, बीएलओ भाग संख्या (146), श्रीमती नीतू अध्यापक राउप्रा संस्कृत विद्यालय 7 ई छोटी, बीएलओ भाग संख्या (148), श्री कैलाश भूरटीया, अध्यापक राउप्रावि 13 एलएनपी, बीएलओ भाग संख्या (164), श्री मुकेश कुमार, अध्यापक राउप्रावि 5 एमएल, बीएलओ भाग संख्या (166), श्री विरेन्द्र सिंह, अध्यापक, राउप्रावि 6 जी द्वितीय, बीएलओ भाग संख्या (175), श्री संदीप शर्मा, शा.शि., राउप्रावि बख्तांवाली, बीएलओ भाग संख्या (188) और श्री सुनील कुमार, अध्यापक राउप्रावि 20 एमएल बीएलओ भाग संख्या (189) को नियम 17 सीसीए के अन्तर्गत चार्जशीट दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement