Advertisement

Advertisement

जिला कलेक्टर ने किया उपतहसील समेजा, सलेमपुरा एवं बांडा कॉलोनी क्षेत्र का दौरा



  • संवेदनशील मतदान केंद्रों, नरेगा कार्यो, सहकारी समितियों, एफपीओ एवं कृषि व उद्यान विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों का लिया जायजा

अनूपगढ।(सतवीर सिंह मेहरा)जिला कलक्टर  कल्पना अग्रवाल रविवार को रायसिंहनगर की उपतहसील समेजा, सलेमपुरा एवं बांडा कॉलोनी क्षेत्र के दौरे पर रही जहां उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्रों, ग्राम सेवा सहकारी समिति, नरेगा कार्यो सहित फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) एवं कृषि व उद्यान विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों का जायजा लिया।साथ ही जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने समेजा उपतहसील कार्यालय एवं मोखमवाला सहित विभिन्न संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर सारी व्यवस्थाएं चाक–चौबंद रखने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिला कलेक्टर ने ग्राम सेवा सहकारी समिति 24 एपीडी द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। ग्राम सेवा सहकारी समिति 24 एचडी के अध्यक्ष अनिल कुमार, व्यवस्थापक  जसविंदर सिंह एवं निरीक्षक सुरेश कुमार ने सहकारी समिति द्वारा संचालित सहकारी जिम, सहकारी वाटर फिल्टर प्लांट, मिनी बैंक सहकारी बैंक द्वारा ऋण वितरण तथा खाद, बीज एवं उर्वरक वितरण के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा चक 5 केएसडी में किसानों द्वारा गठित हलदर फार्मर प्रोड्यूसर प्राइवेट लिमिटेड (एफपीओ) का निरीक्षण किया। इसके बाद रतिवाल कृषि फार्म पर कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा अनुदानित डिग्गी, ड्रिप सिंचाई, पॉलीहाउस निर्माण, पैक हाउस एवं वर्मी कंपोस्ट यूनिट का निरीक्षण किया। सहायक निदेशक कृषि  सुरजीत कुमार एवं कृषि पर्यवेक्षक उद्यान  विनोद कुमार के द्वारा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान रतिवाल कृषि फार्म के संचालक श्री मुंशी राम ने बताया कि 4000 वर्ग मीटर की पोलीहाउस से 1 वर्ष में दो फसलों के द्वारा 20 लाख रुपए की शुद्ध आय उनके द्वारा अर्जित की जा रही है तथा सिंचाई जल भंडारण हेतु निर्मित डिग्गी  में मछली पालन कर प्रति वर्ष 1 लाख की अतिरिक्त आय भी उनके द्वारा अर्जित की जा रही है। जिला कलेक्टर ने अधिकाधिक किसानों को कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा के तहत ग्राम पंचायत 4 एसपीएस (सलेमपुरा) के चक 20 एसजेएम में कच्चा रास्ता में कॉम्पेक्शन कार्य का अवलोकन किया जिसमें दिनांक 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मास्टर रोल्स में 138 हाजरी लगी होने के बावजूद मौके पर कोई कार्य होना नहीं पाया गया। इसी प्रकार चक 17 एसजेएम-ए में कार्य स्थल पर मेट अनुपस्थित मिला और मात्र 3 श्रमिक मिले। यहां भी मौके पर कोई कार्य होना नहीं पाया गया। इस पर जिला कलेक्टर ने नरेगा में लापरवाही और फर्जीवाड़ा करने वाले समस्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के साथ जिला परिषद एसीईओ  अनिल कुमार सोनी, रायसिंहनगर तहसीलदार जितेंद्र सिंह और समेजा नायब तहसीलदार मनजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement