Advertisement

Advertisement

अनूपगढ़ क्षेत्र में उड़नदस्ता ने जब्त की 2 लाख 41 हजार 500 रूपये की राशि

श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप के निर्देशानुसार जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिये गठित उड़नदस्ता दलों द्वारा वाहनों की जांच तथा प्राप्त राशि को जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है।

एसडीएम एवं आरओ अनूपगढ़ ने बताया कि 24 अक्टूबर 2023 को अनूपगढ़ क्षेत्र में उड़नदस्ता दल संख्या 1 के प्रभारी द्वारा मध्यकालीन पारी में नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली गई। भिन्न-भिन्न गाड़ियों की जांच के दौरान वाहन संख्या आरजे-13 यूबी 0060 से 2 लाख 41 हजार 500 रूपये की नगदी प्राप्त हुई। संबंधित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और न ही कोई पुख्ता कागजात पेश किये गये।
दल प्रभारी एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा चुनावी कार्यों हेतु राशि को इस्तेमाल किये जाने के अंदेशा स्वरूप प्राप्त नगदी को जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया था तथा व्यक्तियों को रसीद दी गई। संबंधित व्यक्तियों को बताया गया कि राशि को पुनः प्राप्त करने के लिये अपील दायर कर सकते हैं। जिला स्तरीय अपील समिति के समक्ष पर्याप्त साक्ष्य व सबूत पेश करने होंगे तथा अपील निर्धारित अवधि में करनी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement